30 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

नगला भवानी सिंह में 17 दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। कोतवाली के गांव नगला भवानी सिंह में पिछले 17 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने गैसिंगपुर पावर हाउस का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लाइनमैन आशीष ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उनसे 13,000 की मांग की। उनका कहना था कि यदि यह राशि दे दी जाती है, तो जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने जेई विनोद कुमार पर भी अभद्रता का आरोप लगाया। जब ग्रामीण बिजली कटौती की समस्या का समाधान पूछने पावर हाउस पहुंचे, तो जेई ने कथित रूप से उन्हें अपमानित करते हुए कहा, तुम अंदर कैसे आए?
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। पानी की किल्लत और रात में मच्छरों के साथ कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
हालांकि, जब जेई विनोद कुमार से इस विषय पर बात की गई, तो उन्होंने पैसे मांगने के आरोपों को खारिज किया। उनका कहना था कि लाइनमैन ने मजाक में यह बात कही होगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि ग्रामीण अपने बिजली बिल जमा करा दें, तो काम जल्द शुरू किया जा सकता है।
इस विरोध प्रदर्शन में ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद थी, जिनमें अवधेश सिंह, बीपी सिंह, लक्षण सिंह, रामनिवास, चंद्रप्रकाश, रिंकू, और अनूप सिंह प्रमुख थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article