16.6 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

UP Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Must read

UP Board 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कंपार्टमेंट या सुधार परीक्षा में शामिल होने वासे छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना नतीजे चेक कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को राज्य भर में कुल 93 केंद्रों पर दो शिफ्ट में किया गया था। 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 22,298 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

UP Board परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होते हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों के लिए UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था।

UPMSP की ओर से ने 20 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की थी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले 90।97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

UP Board कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक

– UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें।
– अपना जिला चुनें और लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
– स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। चेक करें और डाउनलोड करें।

नीट यूजी परीक्षा पर SC का फैसला, कहा- पेपर लीक सिस्टमैटिक फेलियर नहीं

इस साल UP Board 10वीं की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 82.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। प्राची निगम 10वीं बोर्ड परीक्षा में टाॅप किया था, जबिक शुभम वर्मा ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य में पहला स्थान हासिल किया था।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article