प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनमई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोसी दबंगों ने चाचा-भतीजे पर पेंचकस से हमला कर दिया, जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल भतीजे को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कहासुनी हुई थी, जो मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है, और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।