महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना, दोनों की हालत गंभीर
रायबरेली। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका को बेहोशी की हालत में गांव के बाहर पाया गया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने लड़की पक्ष पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार, युवक का पड़ोस के गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को अपने घर बुलाया था। कुछ ही देर बाद दोनों गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने आशंका जताई है कि लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों को जहर देकर मारने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, प्रेमी-प्रेमिका की हालत नाजुक बनी हुई है।