एक लाख की नगदी, चार मोबाइल व एक बाइक बरामद
कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने आज लूट की घटनाओं में शामिल अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटना केa खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी सर्विलान्स सेल एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने कैलाश कोल्ड स्टोर के पास मकरन्दनगर के समीप सूचना पर वाहन चेकिंग में विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेन्द्र नि0 जमुआ भट्टा कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, शाहरूख खान पुत्र कल्लू खान निवासी मो0 इन्द्रानगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये एक लाख पांच सौ रूपये, एक तमंचा 315 बोर 01जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 मोबाइल एवं चोरी से पैसे से खरीदी गयी टीबीएस राईडर मोटर साईकिल बरामद की गई।
अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0-139/25 धारा-303(2)/317(2)/112 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज में विधिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जायेगा।