शिवली | कोतवाली क्षेत्र के बाघपुर कस्बे में शनिवार को एक पन्नी से लदा ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। ट्रक में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सड़क पर चल रहा था, तभी उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे ट्रक को घेर लिया। घटना के दौरान ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, आग लगने से घबराए ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या गर्मी के कारण आग लगी हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है।