30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

ट्रक मालिक पर तमंचे से फायर झोकने वाला जुबैर गिरफ्तार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। तीन दिन पहले पुलगालिब तिराहे के पास जनपद एटा क्षेत्र के एक ट्रक मालिक पर तमंचे से फायर झोकने वाला चर्चित जुबैर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपित अवैध तंबाकू की ढुलाई के लिए मालिक से ट्रक की मांग कर रहा था।
8 अगस्त की रात जनपद एटा क्षेत्र की कोतवाली अलीगंज के गांव कैल्ठा निवासी ट्रक मालिक अरविंद अपनी कार से फर्रुखाबाद से अलीगंज जा रहा था। जैसे ही अरविंद नगर के पुलगालिब तिराहे के समीप पहुंचा तभी तंबाकू की फर्जी कंपनी के मुकद्मे का आरोपित जुवैर खां अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा। इसी बीच जुबैर ने अरविंद को गालियां देना शुरू कर दिया और तमंचे के बल पर कार रोक दी और उसे कार समेत बंधक बनाकर बस स्टेंड की तरह ले गया और कार से उतार कर उससे अवैध तंबाकू की ढुलाई के लिए ट्रक मांगा। जब अरविंद ने ट्रक देने से मना कर दिया। इसी बीच अरविंद अपनी कार छोड़ कर वहां से भागा तभी जुबैर ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। अरविंद का कहना है गोली उसकी कनपटी के किनारे से होती हुई निकल गई। उसका कहना है जुबैर तंबाकू का अवैध कारोबार करता है और गैंगस्टर का आरोपित है। उसके ऊपर कई संगीन मुकदमे विचाराधीन है। वह पहले भी व्यापारियों को अवैध वसूली की धमकी दे चुका है। और उससे भी रंगदारी की मांग करता है। उसका कहना है कि आरोपित जुबैर कभी भी उसके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। अरविंद ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित जुबैर व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपित की तलाश में दविश दी। जहां पुलिस ने उसे पितौरा बेरिया मोड 315 बोर तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आम्र्स एक्ट की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया। उसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article