17.4 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

तीन दिवसीय उर्स का आयोजन दरगाह हजरत मकदूम शाह सैय्यद शाहबुद्दीन ओलिया लोको में

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। दरगाह हजरत मकदूम शाह सैय्यद शाहबुद्दीन ओलिया लोको का तीन दिवसीय उर्स 21 अगस्त से शुरू होगा। इस बार के उर्स की देखरेख सज्जादानशीन शाह मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह और नायब सज्जादानशीन शाह मो. वसीम करेंग।
20 अगस्त को सुबह कुरान ख्वानी, सायंकाल 6 बजे चिरागा रोशनी,रात ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मो. नूरूल अराफात मकनपुर और शाहिद मदारी द्वारा तकरीर की जाएगी,21 अगस्त को सुबह 11 बजे कुरान खानी,2 बजे चादर गागर का जुलूस दरगाह से प्रारंभ होकर लोको कालोनियों से गुजरते हुए दरगाह पहुंचेगा। लंगर का आयोजन भी किया जाएगा रात 10.30 बजे महफिले कव्वाली का आयोजन होगा जिसमें राजू मुरली शाहजहांपुर, शाहवेज वारसी बाराबंकी और कमालुद्दीन अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।22 को सुबह 9:30 बजे पेगामे इंसानियत मीडिया वार्ता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सज्जादा नशीन सबिरे पाक कलियर शरीफ उत्तराखंड और अम्मार अहमद अहमदी उर्फ नय्यर मिया भाग लेंगे।कुल शरीफ उत्पाशचात लंगर आम तकसीम किया जाएगा।
उर्स के इस भव्य आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article