यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। टेड़ीकोन के समीप हरे पेड़ों के कटान के दौरान तहसील प्रशासन को देख लकड़ी माफिया भाग गए। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इससे हडकंप मच गया। तहसील प्रशासन की कार्रवाई देख हडकंप मच गया है।
क्षेत्र में लकड़ी माफिया हरे पेड़ों का कटान करने से बाज नहीं आ रहे है। लकड़ी माफियाओं ने पहले इनायतनगर में हरे आम के दर्जनों पेड़ काटे। इसके बाद सुल्तनापुर में भी रात के अंधेरे में भी हरे पेड़ काट दिए। यह कार्य होता रहा और वन विभाग सोता रहा। हा यह है बीते माह में हरे पेड़ों के कटान की संख्या बढ़ी है। बाद में वन विभाग के संज्ञान में पहुंचने पर मामूली जुर्माना लगाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। इससे उसकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। मंगलवार की रात फिर लकड़ी माफिया कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित टेड़ीकोन के समीप एक मंदिर के सामने हरे पेड़ों का कटान कर रहे थे लेकिन वन विभाग सोया था। तभी एसडीएम को सूचना मिली कि अवैध तरीके से पेड़ों का कटान हो रहा है। उन्होंने फौरन नायब तहसीलदार सृजन कुमार व नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को टीम के साथ भेजा वही वन विभाग को भी मौके पर जाने को कहा। सबसे पहले तहसील प्रशासन पहुंचा। उसके बाद वन विभाग के रेंजर राजेश कुमार पहुंचे। जहां टीमों को देख लकड़ी काटने वाले भाग गए। टीम ने मौके पर कटे पेड़ देखे। वन विभाग ने उनकी नापजोख की। नायब तहसीलदार ने जांच की। एसडीएम ने बताया कि हरे पेड़ों का कटान करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएगे। दोषियों के जुर्माना के अलावा कार्रवाई होगी।