यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। गांव उलियापुर में देवर ने भाभी के ऊपर गर्म चाय का भगौंना फेंका दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने उसका इलाज व मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया।
बुधवार को नगर से सटे उलियापुर निवासी सुमन को पुलिस घायलावस्था में इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लेकर आई। जहां इलाज के दौरान उसके पति रजनेश कश्यप ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी चाय बना रही थी। तभी उसका छोटा भाई वहां पर आया और पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित भाई ने आपा खो दिया और गर्म चाय का भगौना उसकी पत्नी के ऊपर फेंक दिया।
जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गई। परिजनों ने बताया कि पहले भी आरोपित अपनी भाभी के सिर पर ईंट मारकर घायल कर चुका है। इधर डाक्टर सुमन को प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।