-लखनऊ अधिवेशन का न्यौता सौंपा, शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनेश कुमार की प्रतिमा का कर सकते हैँ अनावरण
-सीएम के आगमन की संभावना
लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 22 जून को लखनऊ में होने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का औपचारिक निमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने अधिवेशन को लेकर गहरी रुचि दिखाई और कहा कि वे संगठन के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह और हरिवंश सिंह से इस संदर्भ में जल्द ही वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिवेशन को एक महत्वपूर्ण सामाजिक समागम बताया।
राठौड़ ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। देशभर के अनेक छोटे-बड़े क्षत्रिय संगठन इस महासभा से जुड़ने की इच्छा जता रहे हैं, जिससे यह आयोजन एक व्यापक एकता और संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन बन जाएगा।
वीरेन्द्र सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री के समक्ष फर्रुखाबाद के विकास संबंधी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया। विशेष रूप से उन्होंने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार की मूर्ति की स्थापना का जिक्र करते हुए बताया कि अब इस मूर्ति के अनावरण की तैयारी चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस गौरवपूर्ण अवसर पर शिरकत करें।
पूर्व सैनिकों के सम्मान और कल्याण को लेकर भी राठौड़ ने मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे फर्रुखाबाद आगमन की योजना पर गंभीरता से विचार करेंगे और समयानुसार निर्णय लेंगे।
वीरेन्द्र सिंह राठौड़ और मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत के बाद यह संभावना मजबूत हो गई है कि मुख्यमंत्री जल्द ही फर्रुखाबाद का दौरा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो शहीद रजनीश कुमार की मूर्ति के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री की उपस्थिति जिले के लिए एक बड़ा गौरव बन सकती है।
अधिवेशन और शहीद सम्मान समारोह के साथ-साथ राठौड़ ने सामाजिक समरसता, युवाओं के लिए रोजगार और संगठन विस्तार जैसे कई मुद्दों पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया।