शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आगामी संयुक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (JTC) हेतु निर्मित किये जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण व्यवस्था अवस्थापना सुविधा एवं संसाधनों की गहन समीक्षा कीगईं व प्रशिक्षण केंद्र को समुचित सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप में तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा साफ सफाई पेयजल विद्युत आवासीय व्यवस्था आदि की विशेष रूप से समीक्षा की गई एवं आवश्यक सुधार कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।