25 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

ससुराल गए युवक की गर्रा नदी मे डूबने से हुई मौत

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामदास उम्र 30 का विवाह जिला हरदोई के थाना सांडी के गांव बखरिया से लगभग दस बर्ष पहले हुई थी जो शुक्रवार को ससुराल मे हुई पारिवारिक सास की मृत्यु मे गया था।
लेकिन काल के गाल मे समा गया। बताया जा रहा है कि जव मृतक घर के लिए आ रहा था तभी पानी से निकलते समय किसी तरह पैर गहरे पानी मे चला गया लेकिन मौके पर अन्य व्यक्ति मौजूद न होने के कारण युवक डूब गया। जब स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के डूबने की सूचना ससुराल व मृतक के परिवारी जनो को दी तो परिजनों मे कोहराम मच गया। तथा मौके पर भीड़ लग गयी लेकिन शनिवार को शव बरामद न हो सका
तथा सांडी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रविवार सुबह शव को बरामद कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर आते ही परिवार मे कोहराम मच गया मृतक 5 भाइयों मे सबसे बड़ा बताया जा रहा है वहीं मृतक की मां रामश्री व पत्नी रमना देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article