यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। छत्तीसवें मानस सम्मेलन सम्मेलन में प्रदेश बरसे आए हुए मानस विद्वान जीवन जीने की कला राम कथा के माध्यम से सुनेंगे इस बार पंछी देवी समेत पांच नए वक्त अपने कथा का श्रवण करेंगे यह आयोजन वाइस से लेकर छब्बीस सितंबर तक ऐतिहासिक पंडाबाग के सभागार में हर रोज शाम चार बजे से होगा। सूर्य पूजन 22 सितंबर सुबह 8 बजे होगा।
मानस विचार समिति के तत्वावधान में लगातार 36 वर्षों से नगर में पितृपक्ष के पांच दिनों तक राम कथा का श्रवण डॉक्टर रामबाबू पाठक के संयोजन में कराया जाता है इस बार भी उनके संयोजन और सुजीत पाठक बंटू के प्रबंधन में यह आयोजन होगा। इस संदर्भ में बातचीत करते हुए कार्यक्रम को संयोजक मानस विद्वान डॉक्टर रामबाबू पाठक ने कहा कि राम कथा से पितरों का तर्पण किए जाने की विचारधारा है इसके अलावा मानव सम्मेलन के माध्यम से संस्कृति संस्कारों और समाज का संरक्षण करने के उद्देश्य से मानव सम्मेलन कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि मानस विद्वान प्रज्ञा भारती और पंछी देवी, पीला राम शर्मा, महेश चंद्र मिश्रा, सुश्री अंजली मिश्रा , ईश्वर दास ब्रह्मचारी अरुण गोस्वामी कविता कांत वाजपेई वंदना शास्त्री आदि विद्वान आएंगे मानव सम्मेलन के तहत श्री राम विवाह बद्री राम राज्याभिषेक के विशेष उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर सुजीत पाठक बंटू के ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ लेने के अपील की के दौरान आलोक गौड़, बृज किशोर सिंह किशोर, सदानंद शुक्ला, ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।