27 C
Lucknow
Sunday, March 23, 2025

संजय सिंह चौहान बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव, समर्थकों में खुशी की लहर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति और अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कन्हैया पाल की सहमति से संजय सिंह चौहान एडवोकेट को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। यह पद उन्हें पार्टी में उनकी कर्मठता और योगदान के चलते पदोन्नति के रूप में दिया गया है।
जैसे ही यह खबर फैली, चौहान के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फर्रुखाबाद की काली नदी के पास चौहान का उनके समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जनपद आगमन पर उन्होंने सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अंबेडकर और राममनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और फिर अपने अधिवक्ता साथियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की।
इस अवसर पर संजय सिंह चौहान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अधिवक्ता संगठन के माध्यम से पार्टी को मजबूती देने और सपा-इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए काम करेंगे। उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है, और यह फर्रुखाबाद के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article