यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर/फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र में निविया चौराहे के निकट उस समय हडक़ंप मच गया जब बदबू से आम जनता परेशान होने लगी। जब स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा महिला का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अचानक ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय फॉरेंसिक टीम लेकर पहुंचे।तथा जांच पड़ताल की। जब ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तो शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। तभी थाना क्षेत्र के गांव बरुआ बमियारी निवासी युवक इंद्रपाल पुत्र दुर्विजय ने बताया कि उसने 6 महीने पहले तथा कथित शादी की थी। महिला शराब पीने की आदी थी। पति ने बताया01/08/24 को 500 रुपए मायके जाने के लिए मांगे लेकिन मायके न जाकर निविया चौराहे पर ही दारू पीकर घूमती रही। पति ने बताया कि काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। चार दिन बाद महिला का सब निविया चौराहे के पास मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सीओ रविन्द्रनाथ राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।