यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। मसेनी चौराहा पर हिंदू जागरण मंच के अखंड भारत संकल्प पखवाड़ा के अंतर्गत जिले व नगर की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 14 अगस्त को आयोजित होने वाली अखंड भारत संकल्प यात्रा की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान हिंदू जागरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नगर प्रचारक श्री धनंजय आनंद जी ने बौद्धिक संबोधन किया।
बैठक में मुख्य रूप से आमंत्रित प्रांतीय प्रचार प्रमुख श्री राम लला चौहान जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रश्मिराज अग्निहोत्री ने की, जबकि संचालन जिला सह संयोजक श्री विनय प्रताप जी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव ओम पांडे जी, दिनेश सिंह तोमर, शुभम सिंह राठौड़, मनोज सोमवंशी, सोनू चौहान, कैप्टन आरके सिंह, केपी सिंह, वीरेंद्र सिंह, रजनू सोमवंशी, मोंटी ठाकुर, पुष्पेंद्र राठौर, करन राठौर, वीर सिंह, और सोनू शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने आगामी यात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।