24 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

सहायक उपकरणों के वितरण के साथ दिव्यांग सहायता शिविर को विराम, तीन महीने बाद फिर होगा आयोजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद।   एस.एन.साध ट्रस्ट के बैनर तले स्वर्गीय सहदेव नारायण साध की स्मृति में लगे तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर का समापन शनिवार को जरूरतमंदों को उपकरण वितरण के साथ हो गया इस मौके पर आयोजकों ने अगला शिविर 3 महीने बाद आयोजित किए जाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण खराब हो गए हैं उनको सुधारा भी जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर रजनी सरीन के निर्देशन में विगत तीन दिनों से यह शिविर नाल मछरट्टा स्थित फैंसी हाउस के प्रांगण में चल रहा था लगातार तीन दिनों से दिव्यांगों को सहायक उपकरण दबाए वितरित की गई। कार्यक्रम के आयोजन राकेश साध व चयकेश साध ,मधु साध व सहयोगी जनों ने मौजूद रहकर व्यवस्था को संभाले रखा। डॉ रजनी शरीर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जा रहे सेवक वाले के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया जो की काफी सफल रहा।
सिविल में सैकड़ो की तादाद में सहायक उपकरणों का वितरण किया गया इसके अलावा कान की मशीनों का वितरण भी हुआ जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त औषधीय की गई चिकित्सकों ने मौजूद रहकर आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया लगातार तीनों दिन तक औषधीय का वितरण किया जाता रहा बिंदु पर आयोजकों ने बराबर सेवा का में लगे रहने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उदय बाथम, अमर साध, रोहित गर्ग समेत अन्य सहयोगी मौजूद रहे। कुल 457 सहायक उपकरणों का वितरण शिविर के दौरान किया गया

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article