30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

सदर तहसील दिवस में आयींं 102 शिकायतें, 4 का मौके पर निस्तारण

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। सदर तहसील का समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह भी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में कुल 102 शिकायते आई जिसमे केवल 4 शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण किया गया।अवशेष शिकायतो का निस्तारण हेतु विभिन्न विभागो में अग्रसारित कर दिया गया। विभिन्न शिकायतो में राजस्व विभाग की 39, पुलिस विभाग की 18, चकबंदी की 2, विद्युत विभाग की 13, विकास विभाग की 16, अन्य विभागों की 9 शिकायते आई। राजस्व में अधिकांश शिकायते कब्जे करने, रास्ता रोकने, गली विवाद, दरवाजा न निकलने देने की समस्या के अलावा गन्दगी,जलभराव एवम् बजबजाती हुई नालियां प्रमुख रूप से थी। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रजनीकांतपांडेय, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद रवींद्र राय, सहित विभिन्न विभागो के प्रभारी मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article