27.1 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

सपा सांसद के बयान पर बवाल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कराया मुकदमा

Must read

22 अप्रैल को फिरोजाबाद कोर्ट में होगी सुनवाई

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस बयान के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के निर्देश पर एडवोकेट दलवीर सिंह तोमर ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

मीडिया को जानकारी देते हुए दलवीर सिंह तोमर ने बताया कि राणा सांगा को गद्दार कहने और हिंदू समाज को ‘गद्दार की औलाद’ कहने के विरोध में माननीय न्यायालय स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए, फिरोजाबाद में आपराधिक परिवाद दर्ज कराया गया है। न्यायालय ने इस मामले में 22 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की है।

Ruckus over comment on Rana Sanga Karni Sena attacks SP MP Ramji Lal Suman  s house lathicharges राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर बवाल, सपा सांसद रामजी  लाल सुमन के घर पर

सपा सांसद के इस बयान के बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करनी सेना और विभिन्न हिंदूवादी व अपर कास्ट संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही हैं, और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इस बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक पर उठाए गए सवाल ने मराठा क्षत्रपों, राजपूताना और कुर्मी क्षत्रिय समाज में भी रोष पैदा कर दिया है। विभिन्न संगठनों ने इसे जातीय संघर्ष भड़काने की राजनीतिक साजिश करार दिया है।

बुलडोजर लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं  ने की तोड़फोड़; पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल - Karni Sena Vandalizes Rajya  Sabha ...

इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। विरोधी दलों और विभिन्न क्षत्रिय संगठनों का आरोप है कि जातीय तनाव को बढ़ावा देने की राजनीति हो रही है, लेकिन सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article