👉 एसपी राजेश द्विवेदी सुबह ही पहुंचे घटनास्थल पर।
👉 मृतक की पत्नी व चारों मासूमों की मां गई थी मायके।
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है। जिसमें पिता ने पहले तो अपने मासूमों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं उसने कुंडे में फंदा बांधकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला भी समाप्त कर दी।
यह जघन्य हत्याकांड एवं आत्महत्या का सनसनीखेज मामला थाना रोजा के ग्राम मानपुर चचरी का है।
उधर इस सनसनीखेज मामले की जानकारी मिलते ही थाना रोजा पुलिस वहां पहुंची। तब तक कुछ ही समय में नवागत एसपी राजेश द्विवेदी भी पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
एसपी ने इस जघन्य हत्याकांड एवं आत्महत्या के बारे में बताया कि आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान रहता था। अक्सर वो बात-बात में अपना आपा खो बैठता था। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को यहां आने के निर्देश दे दिए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इधर यूथ इंडिया ने जो जानकारी एवं साक्ष्य जुटाए हैं उसके अनुसार थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानपुर चचरी में राजीव कठेरिया अपने पिता के साथ ही पत्नी तथा चार बच्चों के साथ रहता था। इसी घर में उसकी पत्नी कांति देवी बड़ी बेटी स्मृति (13 वर्ष), मंझली कीर्ति (9 वर्ष) तीसरी बेटी प्रगति (7 वर्ष) तथा एकमात्र बेटा ऋषभ (5 वर्ष) सभी राजीखुशी रह रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले बुधवार को उसकी पत्नी कांति देवी अपने मायका ग्राम करतोली गई थी। उसे क्या पता था कि अपने पति व चारों मासूमों को वह छोड़कर जा रही है वो उसे अब कभी नहीं मिलेंगे। इस हृदयविदारक मामले का खुलासा तब हुआ जब बगल में रह रहे मृतक राजीव के बूढ़े पिता पृथ्वीराज ने सुबह अपने पोते ऋषभ को आवाज देकर बुलाया। यह बात डबडबाई आंखों से बताते पृथ्वीराज ने कहा कि वो दोनों यानि दादा और पोता सुबह की चाय एकसाथ पीते थे। दादा के पास सुबह जब पोता नहीं आया तो वह उसे बुलाने आए। लेकिन उनके आवाज देने पर भी अंदर से कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला तो पृथ्वीराज ने बगल की खिड़की से झांका। अंदर का नजारा देखते ही वो बदहवास हो चीखने लगे। तब तक आस-पड़ोस से भी लोग आ गए। विस्तारित नेत्रों से बूढ़े पिता ने राजीव के घर की ओर इशारा किया। पड़ौसी भी अंदर का नजारा देख निःशब्द हो गए। तब किसी ने थाना रोजा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसी दौरान एसपी राजेश द्विवेदी को भी मामले की सूचना दी गई।
इस बीच थाना रोजा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके कुछ ही समय बाद एसपी राजेश द्विवेदी भी पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम के लिए उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की। लेकिन घटना कब हुई या कोई शोर-शराबा के बारे में सभी अनभिज्ञ हैं। जबकि बूढ़े पिता पृथ्वीराज ने डबडबाती आंखों से बताया कि पिछले एक वर्ष पहले उनके बेटे राजीव के साथ कुछ ऐसा घटित हुआ कि वो तभी से अनमना रहने लगा। जबकि जरा जरा सी बात भर अपना आपा खो बैठता।
मौके पर मौजूद एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया मामले की जांच चल रही है। प्रथमदृष्टया युवक के मानसिक दबाव में होने की बात सामने आ रही है।