यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। रानी खेड़ा धाम के प्रख्यात संत बच्चा बाबा महाराज ने माफिया अनुपम दुबे के गुर्गे और जालसाज अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू को कड़ी चेतावनी दी है। बाबा ने रच्छू को तुरंत आश्रम से दूरी बना लेने को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उनकी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल कर ठगी और जालसाजी की जाती है, तो वह इस मामले को सीधे शासन तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग उनके अनुयायी नहीं हो सकते और उनकी छवि को किसी भी प्रकार से धूमिल करने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि रच्छू सोशल मीडिया पर संत बच्चा बाबा की फोटो का सहारा लेकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था। बाबा की इस कड़ी चेतावनी के बाद रानी खेड़ा धाम के भक्तों में भी आक्रोश है। भक्तों का कहना है कि ऐसे लोगों को किसी भी धार्मिक प्रतिष्ठान के नाम का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाना चाहिए।
प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग स्थानीय लोगों और भक्तों ने भी रच्छू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे जालसाजों पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए ताकि धार्मिक और सामाजिक प्रतिष्ठा को कोई नुकसान न हो।