18 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल का 68 वर्ष की आयु में निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

Must read

नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। आरएसएस (RSS) ने उन्हें पहला कारसेवक बताया है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं 9 नवम्बर 1989 को आयोजित ऐतिहासिक शिलान्यास समारोह में पूज्य संत गण की उपस्थिति में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।

उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रखने वाले परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article