यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। जिले के राजेपुर विकास खंड ने नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकास खंडों की रैंकिंग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उत्तर भारत (नॉर्थ जोन) में राजेपुर विकास खंड ने देशभर के 500 आकांक्षी विकास खंडों में 14वां स्थान और उत्तर प्रदेश के 100 विकास खंडों में 5वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है।
इस उपलब्धि के पीछे जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम का समर्पण और कड़ी मेहनत है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अतुल राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महोदय के नेतृत्व में टीम ने चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, और आधारभूत संरचना जैसे सभी 75 सूचकांकों की नियमित समीक्षा की।
राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कमियों को दूर करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य विकास अधिकारी और विकास खंड स्तरीय अधिकारियों ने विकास कार्यों और योजनाओं की निगरानी और स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रगति को नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज किया। सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है कि आज राजेपुर विकास खंड ने नीति आयोग की रैंकिंग में यह सम्मानजनक स्थान हासिल किया है, जिससे जिले की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयां मिली हैं।