30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

इस मशहूर सिंगर के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Must read

मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। सिंगर का कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड में घर है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। फायरिंग करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है।

कनाडा में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के बंगले पर फायरिंग हुई है। इसके अलावा कनाडा में एक अन्य जगह भी फायरिंग की गई है। वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह हमने फायरिंग करवाई है।

इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं

इसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो कनाडा है। इसकी जिम्मेदारी हम (लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा) लेते हैं। विक्टोरिया आईलैंड का घर AP ढिल्लों का है। इस पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लों के रिश्ते को लेकर लिखा गया है।

पोस्ट में कहा गया है कि जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना मारे जाओगे। सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई हैं। इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी। कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article