41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

RAF जवान ने परिवार संग खाया जहर, खुदकुशी से पहले महिला अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

Must read

मेरठ। जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंबाला में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) में तैनात जवान केशपाल सिंह (45) ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी (36) और बेटी नव्या (13) के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक घटना में केशपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटी नव्या खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के बाद बेटी नव्या ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता को RAF में तैनात एक महिला अधिकारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। नव्या का कहना है कि उक्त महिला अधिकारी उनके पिता का ‘मिसयूज’ कर रही थी। और उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि पूरा परिवार आत्महत्या (Suicide) करने पर उतारू हो गया।

नव्या ने कहा, पापा को धमकी दी जा रही थी कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो मुझे 36 घंटे के लिए जेल भेज दिया जाएगा और पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। इसी डर से पापा ने यह कदम उठाया। नव्या के अनुसार, महिला अधिकारी पहले भी कई लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है और उनके पिता को भी इसी प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा था।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद मेरठ पुलिस भी हरकत में आ गई है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आनंद हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया। जांच में पता चला कि मृतक केशपाल सिंह RAF की 108वीं बटालियन में तैनात थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article