24 C
Lucknow
Sunday, November 2, 2025
Home Blog Page 4

कबाड़खाना तब्दील हो गया मुख्य मार्ग पर बना सुलभ शौचालय

0

फर्रुखाबाद। जन सुविधा के लिए क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के बाउंड्री के निकट बनाया गया शौचालय इन दोनों कावड़ खान में तब्दील हो गया है पड़ोस के ही एक दुकानदार ने अपने सवेरे का सामान इसके चारों ओर लगा दिया है जिस कारण से अव्यय शौचालय प्रयोग में नहीं आ पा रहा है और आसपास के लोगों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि कई वर्ष पहले यह शौचालय बनाया गया था जिस के लिए टंकी भी बनाई गई कुछ दिन तो मामला ठीक रहा लेकिन धीरे से पड़ोस की दुकानदार ने अपने सामान का कबाड़ा शौचालय के आसपास लगना शुरू कर दिया हजारों की लागत से बना एस सुलभ शौचालय कमल खाना बन गया अब यहां पर कबाड़ा एकत्र तो होता है। जबकि है शौचालय मुख्य मार्ग पर स्थित है जो जनमानत के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। कई बरसे हो गई इसका उपयोग सिर्फ कमल खान के लिए किया जा रहा है।

आकांक्षा समिति के मेडिसिन कैंप में दवा वितरण, मिसेज डी ए ने किया निरीक्षण

0

फर्रुखाबाद। आकांक्षा समिति के बैनर तले नारी सशक्तीकरण मिशन के अंतर्गत लोहाई रोड स्थित डॉक्टर सरीन नर्सिंग होम में डॉक्टर रजनी सरीन के निर्देशन में निशुल्क मेडिसिन कैंप का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी की धर्मपत्नी वंदना द्विवेदी ने उपस्थित रहीं। कैंप में आवश्यक दवाएं महिलाओं को वितरित की गईं।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती द्विवेदी ने नारी शक्ति करण के अंतर्गत अस्पताल का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों के हाल-चल दिए तथा साफ सफाई रखने की बात मरीजों से कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दुनियां की सबसे बड़ी निधि है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। डॉ रजनी शरीन ने दवाओं के सार्थक प्रयोग पर बल देते हुए परहेज का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को दवा प्रशन द्वारा मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जाती है।सभी मरीजों का रक्तचाप भी मापा गया।
इस अवसर पर दीपिका त्रिपाठी, रश्मि सिंह ,गुंजा जैन, अनिल कुशवाहा राम जी अग्निहोत्री, रवींद्र भदौरिया समेत संस्था के सदस्य सेवा समाजसेवी मौजूद रहे।

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक रात भर ऊपर ही सोया, सुबह देखा तो पुलिस ने नीचे उतारा

0

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ऐशबाग गुलजार नगर रेलवे कॉलोनी में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से नीचे उतरने से इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बाजारखाला ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम अभिराम बताया है, जो उड़ीसा के एक अनाथ आश्रम में रहता है। उसने बताया कि उसे अपने माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह शनिवार को ट्रेन से लखनऊ पहुंचा, और रात में किसी तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया, जहां उसने पूरी रात बिताई।

रविवार सुबह जब लोगों ने युवक को टंकी पर खड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची बाजारखाला पुलिस टीम ने पहले तो युवक से बातचीत की, उसे समझाया, और फिर धीरे-धीरे नीचे उतार लिया।

पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे लाने के बाद आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के सुपुर्द कर दिया। साथ ही टंकी परिसर के चौकीदार को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से इस तरह की लापरवाही न हो, क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उससे आगे पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके परिजनों या संस्थान से संपर्क किया जा सके।

नवाबगंज में चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल उड़ाया, किसान को हुआ नुकसान

0

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा सिरोली में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी प्रशांत कुमार के खेत पर लगी समर सेवल (पंप सेट) के ट्रांसफार्मर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने उसका तेल चोरी कर लिया।
घटना 29 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। किसान प्रशांत कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह रात को खेत से लौट आए थे, लेकिन सुबह जब वे खेत पर पहुंचे तो देखा कि ट्रांसफार्मर की निचली सतह तोड़ी गई थी और उसमें भरा तेल पूरी तरह गायब था। यह देखकर किसान के होश उड़ गए।
प्रशांत कुमार ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना नवाबगंज पुलिस को दी और तहरीर सौंप दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर तेल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
गांव के लोगों ने बताया कि रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त न के बराबर होती है। किसानों का कहना है कि अगर समय पर निगरानी बढ़ाई जाए तो इस तरह की वारदातें रोकी जा सकती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया: आरा में पीएम मोदी का महागठबंधन पर तीखा वार

0

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने महागठबंधन पर करारा प्रहार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में करते हुए जनता का अभिवादन किया और “जय मां काली” तथा “बखौरापुर वाली के जय” के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार के लिए एनडीए गठबंधन ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है, जिसकी हर योजना बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ ‘जंगल राज’ गठबंधन ने अपने घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया है। मैं ‘जंगल राज’ वालों से कहना चाहता हूं—ये भगवान जैसे लोग बेवकूफ नहीं हैं, ये जनता है, सब जानती है।”

उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आने वाला समय विकसित बिहार के निर्माण का है, न कि अराजकता और भ्रष्टाचार का।

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या कांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत और भी गरमा गई है।

जीवन जीने की कला सिखाती है श्री राम कथा: मनीष तिवारी

0

फर्रुखाबाद। नगर के डी पी बी पी विद्यालय के प्रांगण में चल रही राम करने के दौरान मानस विद्वान मनीष तिवारी ने कहा कि राम कथा सुनने की नहीं बल्कि पीने की चीज है। इसके पीने से मनुष्य मात्र की आत्मा पवित्र हो जाती है। उन्होंने ने कहा कि अपने आचरण को राम कथा बनाना होगा उन्होंने भरत चरित्र , त्याग, तपस्या और साधना को अपने प्रवचन में शामिल किया।
मानस विदेशी कुंवारी आस्था दुबे ने कहा कि मानवता के पुजारी बनो। श्री राम की कथा सारी व्यथा मिटा देती है। सत्संग ही उन्होंने कहा कि सत्संग की मोक्ष का माध्यम है ।आस्था पत्थर को भी भगवान बना देती है। उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान राम राज्य का वर्णन करते हुए सभी को भव्य होकर दिया और आचरण में परिवर्तन का मंत्र दिया। प्रीति रामायणी ने कहा कि राम कथा आचरण में उतरने की आवश्यकता है। अरिमर्दन शास्त्री ने कहा कि कर्म ही भाग्य और प्रारंभ का निर्माण करते हैं उन्होंने कहा कि जटायु को अपने चलते वक्त भगवान की गोद मिली क्योंकि जटायु ने माता सीता की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर कर दिये। वही पितामह भीष्म को तमाम धर्म करने के बावजूद भी सर सैया पर लेटना बड़ा क्योंकि उन्होंने धर्म के साथ चुपचाप खड़े रहना स्वीकार किया था। इस तरीके से किए गए कार्य प्रारंब्ध का निर्माण करते हैं। सर्वेश कुमार शुक्ला ने कहा कि राम कथा सतसंगति से प्राप्त होती है। संचालन बृज किशोर सिंह किशोर ने किया। व्यवस्था में संयोजक भारत सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश निराला, गुड्डू सिंह, शकुंतला कनौजिया शारदा कनौजिया,रमा कनौजिया,आदि ने योगदान दिया।