17 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 3260

योगी सरकार ने पेश किया 12909 करोड़ का अनुपूरक बजट

0
supplementary budget
Yogi government presented supplementary budget

लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को और गति देने, युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विधानसभा में मंगलवार को 12 हजार 209 करोड़ 93 लाख का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) प्रस्तुत किया। यह बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा के पटल पर रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट (Supplementary Budget)  में राजस्व लेखा व्यय 4 हजार 227.94 करोड़ और पूंजी लेखा का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपये है। उन्हाेंने बताया कि प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।

प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए दिये साढ़े सात हजार करोड़

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट (Supplementary Budget)  में 7500.81 करोड़ औद्योगिक विकास, 2000 करोड़ ऊर्जा विभाग, एक हजार करोड़ परिवहन विभाग को नई बसें खरीदने के लिए बजट प्रस्तावित किया है।

इसके साथ ही नगर विकास विभाग की अमृत योजना की सहायता के लिए 600 करोड़, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए 200 करोड़, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम के लिए 100 करोड़, माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब की स्थापना के लिए 28.40 करोड़, 1040 राजकीय इंटर कॉलेज में आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 66.82 करोड़ की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है।

यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास, जबरन धर्मांतरण पर उम्र कैद का प्रावधान

इसके अलावा संस्कृति विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए 74.90 करोड़, अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना के लिए 53.85 करोड़ रुपए दिये हैं। इनमें आवासीय एवं अनावासीय भवनों के अनुरक्षण के लिए 2.79 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

रोजगार मिशन समिति के गठन और योजना संचालन को दिये 49.80 करोड़

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन समिति के गठन एवं योजना के संचालन के लिए 49.80 करोड़, विधानसभा सचिवालय के डाटा सेंटर के नवीनीकरण के लिए 3.25 करोड़, विधानसभा मंडप के डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम और सहवर्ती उपकरणों के विस्तार के लिए 1.98 करोड़ और विधानसभा लाइब्रेरी परिसर में डिजिटल सीसीटीवी सर्विलांस व कैमरा प्रणाली की स्थापना, उपकरणों के विस्तार के लिए 2.45 करोड़ दिये हैं। वहीं अनुपूरक मांगों में 319.95 करोड़ रुपए नई मांगों और अन्य योजनाओं के लिए हैं।

यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल पास, जबरन धर्मांतरण पर उम्र कैद का प्रावधान

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद बिल पास हो गया है। इस बिल में अब आरोपियों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान किया गया है। नाबालिग लड़की का लव जिहाद के लिए अपहरण करने, उसे बेचने पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान हो गया है। विधान परिषद से पास होने पर इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। योगी सरकार ने इससे जुड़े विधेयक को सोमवार को सदन में पेश किया था। इस मामले में बेल मिलने में भी कई शर्तें लगाई गई हैं।

सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को इस बिल को पेश किया था। उन्होंने कहा था कि, सरकार का धर्मपरिवर्तन के अपराध की संवेदनशीलता, धर्म परिवर्तन जनसांख्यिकी परिवर्तन में विदेशी और राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा की कार्ययोजना के चलते 2021 के इस अधिनियम में जुर्माने व दंड की राशि में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है।

शिवपाल यादव ने योगी से ली चुटकी, मुख्यमंत्री जी आपके मौजूदा डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे…

उन्होंने आगे कहा था कि, इस कानून को 2021 में यूपी विधानमंडल से पास कराकर विधिवत कानूनी जामा पहनाया गया था। अब इसमें बदलाव कर जेल की सजा व जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। जो कोई भी धर्म परिवर्तन करने के आशय से किसी व्यक्ति के जीवन या संपत्ति को भय में डालता है। हमला करता है। विवाह का वचन देता है या षड्यंत्र करता है या उन्हें प्रलोभन देकर किसी नाबालिग लड़की या व्यक्ति की तस्करी करता है या उसे बेचता है तो उसे कम से कम 20 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा होगी।

पहले लव जिहाद के कानून में थे ये प्रावधान

– इससे पहले योगी सरकार ने विधानसभा में धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 किया था पारित।
– विधेयक में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपित को 10 साल तक की सजा दिए जाने का प्रावधान था।
– इस विधेयक के तहत सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन घोषित किया गया था अमान्य।
– किसी से झूठ बोलकर, धोखा देकर कराए गए धर्म परिवर्तन को अपराध की श्रेणी में रखा गया था।
– स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन के मामले में मजिस्ट्रेट को 2 महीने पहले इसके बारे में देनी होती थी सूचना।
– धोखे से या जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लगाया जाता था।

‘संजू बाबा’ ने खुद को गिफ्ट की नई रेंज रोवर कार, कीमत उड़ा देगी होश

0
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt) । बीते सोमवार 29 जुलाई को उन्होंने अपना 65वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन पर संजय दत्त पर परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं मिलीं। संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया। इस खास मौके पर उन्होंने खुद को एक शानदार नई रेंज रोवर कार गिफ्ट की। संजय दत्त की नई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने नई प्रतिष्ठित रेंज रोवर कार खरीदी। इस नई कार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सामने आए वीडियो में संजय दत्त खुद अपनी नई कार चलाते नजर आए। काले रंग की यह शानदार कार बेहद स्टाइलिश लग रही थी। इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपये है।

संजय दत्त (Sanjay Dutt) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी नई फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का नाम है डबल आईस्मार्ट।

रेलवे ने निकाली 7951 पदों पर नौकरियां, आज से करें आवेदन

इसके अलावा संजय जल्द ही अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्बारा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। साथ ही वह आदित्य धर की नई फिल्म में नजर आएंगे। पिछले साल संजय दत्त सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ और ‘लियो’ में नजर आए थे।

रेलवे ने निकाली 7951 पदों पर नौकरियां, आज से करें आवेदन

0
Railway
Railways

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रेलवे (Railways) में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के खुशखबरी है। रेलवे (Railways) ने जेई केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट सहित कई विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आज, 30 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए योग्यता क्या मांगी गई है।

आरआरबी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7,951 पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें से 17 रिक्तियां आरआरबी गोरखपुर के तहत केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च पदों के लिए हैं। बाकी 7,934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 अगस्त से 8 सितंबर विंडो ओपन रहेगी।

योग्यता

केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी से पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र

आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

– आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
– यहां गोरखपुर डिविजन पर क्लिक करें।
– अब CEN-03/2024 अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें।
– डाक्यूमेंटस अपलोड करें और फीस जमा करें।

UPSC ने जारी किया CAPF परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

चयन

आवेदकों का चयन दो चरण की सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 1/3 नंबर की माइनस मार्किंग होगी।

शूटिंग में भारत को मिला दूसरा मेडल; सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मनु भाकर ने रचा इतिहास

0
paris olympics
Paris Olympics: India won its second medal

Paris Olympics 2024 के चौथे दिन भारत ने अपना दूसरा मेडल हासिल किया है। मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह ने (Sarabjot Singh) 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इसी के साथ मनु भाकर (Manu Bhaker) आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन गयी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीते हैं।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहले राउंड में पिछड़ने के बाद मनु-सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने जबर्दस्त वापसी की। इन दोनों ने साउथ कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली की जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

इस मैच में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते, जबकि साउथ कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के दो मेडल हो गए हैं। इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर एयर विमेंस सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Paris Olympics: मनु भास्कर ने एयर पिस्टल फाइनल में बनाई जगह

बता दें कि मनु भाकर (Manu Bhaker) ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन गयी हैं। उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड थे जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे।

शिवपाल यादव ने योगी से ली चुटकी, मुख्यमंत्री जी आपके मौजूदा डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे…

0
Shivpal Yadav, CM Yogi
Shivpal Yadav, CM Yogi

लखनऊ। यूपी भारतीय जनता पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसकी बानगी पार्टी के नेताओं के बयान और व्यवहार से साफ नजर आ रहा है। हालांकि पार्टी के आलाकमान लगातार मीटिंग कर सब कुछ ठीक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष जमकर चुटकी ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी विधानसभा में सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)  ने इस पर कटाक्ष किया है।

सीएम योगी (CM Yogi) के एक बयान पर जवाब देते हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)   ने कहा कि 2027 में यूपी की जनता आपको गच्चा देगी और आपके मौजूदा डिप्टी सीएम भी गच्चा देंगे।

‘चाचा बेचारे हमेशा ही ऐसे ही मात खा जाते’, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शिवपाल पर कसा तंज

शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का यह इशारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था। दरअसल, बीते कुछ दिनों से केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह से ट्वीट कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं। उससे ये जाहिर हो रहा है कि सीएम योगी के साथ उनकी तालमेल ठीक नहीं है।

मंगलवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव सरकार की वजह से नहीं जीता जाता है। चुनाव पार्टी की वजह से जीता जाता है। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है।