21.6 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

रेलवे ने निकाली 7951 पदों पर नौकरियां, आज से करें आवेदन

Must read

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रेलवे (Railways) में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के खुशखबरी है। रेलवे (Railways) ने जेई केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट सहित कई विभिन्न पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आज, 30 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए योग्यता क्या मांगी गई है।

आरआरबी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 7,951 पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें से 17 रिक्तियां आरआरबी गोरखपुर के तहत केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च पदों के लिए हैं। बाकी 7,934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 अगस्त से 8 सितंबर विंडो ओपन रहेगी।

योग्यता

केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी से पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

उम्र

आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

– आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
– यहां गोरखपुर डिविजन पर क्लिक करें।
– अब CEN-03/2024 अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें।
– डाक्यूमेंटस अपलोड करें और फीस जमा करें।

UPSC ने जारी किया CAPF परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

चयन

आवेदकों का चयन दो चरण की सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 1/3 नंबर की माइनस मार्किंग होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article