यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शताब्दी समारोह के अंतर्गत आज फर्रुखाबाद में माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर अंबेडकर तिराहे तक गया और फिर वापस स्टेडियम पर समाप्त हुआ। इस प्रभात फेरी में जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रभात फेरी की शुरुआत सुबह 07 बजे की गई। समारोह का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुभाष चंद्र प्रजापति और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, काकोरी ट्रेन ऐक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। हमें इस गौरवशाली इतिहास को सदैव स्मरण करना चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए।
प्रभात फेरी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाए और हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग पर गूंज बिखेरी। उन्होंने काकोरी ट्रेन ऐक्शन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, काकोरी कांड हमें अपने देश के प्रति कर्तव्य और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और वे अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
प्रभात फेरी के बाद स्टेडियम में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शौर्यगाथा को जीवंत कर दिया और उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन
प्रशासन से नहीं मिली मदद, ग्रामीणों ने फसले बचाने के लिए चंदा इक्खट्टा कर बनाया बांध
यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। अमृतपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों गंगा की बाढ़ का कहर बना हुआ है।दर्जनों गांव के साथ हजारों बीघा फसल भी बाढ़ के पानी से बरबाद हो गई हैं।वही नासे की पुलिया के पास करीब 500 बीघा फसल को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण आगे आए।कई ग्रामीणों ने चंदा इक्कठा कर बांध बनाने का काम शुरू किया। जिसके पूरे हों और काफी फसल बाढ़ के पानी से सुरक्षित कर ली गई है।
तहसील क्षेत्र के खानपुर, चैनगंज गांव के खेतों में हर साल गंगा की बाढ़ का पानी आ जाता है।जिससे किसानों की मेहनत से बोई हुई फसले बरबाद हो जाती है।इस बार बाढ़ आने पर भी खेतों की तरफ पानी आना शुरू हुआ। खेतों में धान, उड़द, तिल सहित कई फसलें बोई जा चुकी थी।किसानों को प्रशासन से मदद मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी।जिसके बाद किसान नरसिंह, सतीश, सचिन ने कमेटी बनाकर ग्रामीणों ने चंदा इक्कठा शुरू किया।20 हजार रूपए तक इक्कठा होने के बाद जेसीबी मशीन से बांध बनाने का काम शुरू किया गया।इसके साथ ही बंधे को कई फीट ऊंचा करने के बाद मजबूत करने को ईट का रोड़ा भी बड़ी मात्रा में डाला गया।
किसानों ने बताया की प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस वर्ष बाढ़ से फसल बचाने के लिए सभी लोगों ने खुद मिलकर ही बांध बनाने का निर्णय लिया। बांध बन जाने से काफी फसल सुरक्षित हो गई है। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला थकहार कर उन्हें स्वयं यहां कदम उठाना पड़ा।
मॉनसून का कहर: भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में भारी बारिश हो रही है, जिससे पूरे जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या गहरा गई है, और नदियों का जलस्तर तेजी से बढऩे लगा है।
शहर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है, और कई जगहों पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। कई गाँवों में पानी भरने से फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। राहत शिविरों की स्थापना की जा रही है, और प्रभावित क्षेत्रों में नावों और अन्य बचाव उपकरणों की व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर तैनात कर दी गई हैं।
शहर के कई हिस्सों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय निवासी घरों में ही रहने को मजबूर हैं, और आवश्यक वस्तुओं की कमी की आशंका बढ़ गई है। कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं और अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। बरसात और बाढ़ के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी खतरा बढ़ गया है। जलजमाव के कारण मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ गई है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए विशेष टीमें गठित की हैं, जो प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों और जरूरी चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और सभी विभागों को आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में बारिश और बाढ़ की इस विकट स्थिति ने प्रशासन और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सभी की नजरें अब मौसम के अगले अपडेट और प्रशासन की राहत कार्यों पर टिकी हुई हैं।
ट्रैक्टर व नाव के सहारे गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा की वितरण
यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर /फर्रुखाबादl गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बंद के नीचे पहुंच गया है लेकिन अभी भी गांव में पानी भरा हुआ है आज गंगा नदी में नरौरा बांध से 57541 क्यूसेक पानी छोड़ा गया तथा रामगंगा नदी में खो बैराज 3416 क्यूसेक, हरेली बैराज से 249 क्यूसेक रामनगर बैराज से 3108 क्यूसेक टोटल 6713 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन गंगा का जलस्तर अब 15 सेंटीमीटर घटकर चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंच गया लेकिन प्रशासन लगातार नजर बने हुए हैं।
डॉक्टर गौरव राजपूत अपनी टीम लेकर पूर्वी मंझा गांव में ट्रैक्टर व नाव पर सवार होकर पहुंचे बाढ़ पीडि़त गांव मंझा पूर्वी में पहुंचे मलेरिया की 15 जांच टाइफाइड 16 जांच की गई तथा 155 मरीजों की देखभाल कर दवादी गई डॉक्टर ने बताया कि इस समय खाज खुजली आदि के ज्यादा मरीज दवा लेने के लिए आए मौके डॉ गौरव राजपूत फार्मासिस्ट राकेश समेत ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार शर्मा ग्राम प्रधान रमाकांत राजपूत मौके पर मौजूद रहे।
बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में युवक घायल
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। थाना बाइकों की आमने-सामने की बदन में एक युवक घायल हो गया घायल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया बताते हैं कि गे लोगों के पांव में फ्रैक्चर हो गया है।
विवरण के अनुसार हंसराज तिवारी निवासी बालपुर बाइक से जा रहा था सामने से आ रही बाइक ने आवाज विकास नुक्कड़ के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे हंसराज गंभीर रूप शिकायत हो गया उसकी पत्नी रुचि तिवारी ने पुलिस के सहयोग से हंसराज को लोहिया पता ले जाकर भर्ती कराया जहां उसके पांव का एक्सरा किया गया जिसमें फेक्चर निकला है। चिकित्सा चिकित्सकों ने आनन-फानन में उसका इलाज शुरू कर दिया।
नौजवान पीडीए जागरूकता भियान के तहत बैठक लेंगा जिला प्रभारी
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गुरुवार से छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर होने जा रही है। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद के प्रभारी के रूप में सुमित यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा लखनऊ से चलकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद में सुबह 11 बजे बैठक करेंगे।
बैठक में फ्रंटल संगठन के समस्त जिला अध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन के समस्त जिला महासचिव को अपनी पूरी कमेटी के साथ आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उपस्थित होना अति अनिवार्य है। उनके साथ-साथ फ्रंटल संगठन के सभी विधानसभा अध्यक्ष, फ्रंटल संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश सचिव, फ्रंटल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रदेश सदस्य एवं प्रदेश सचिव आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।






