20 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025

काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शताब्दी समारोह के अंतर्गत आज फर्रुखाबाद में माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर अंबेडकर तिराहे तक गया और फिर वापस स्टेडियम पर समाप्त हुआ। इस प्रभात फेरी में जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रभात फेरी की शुरुआत सुबह 07 बजे की गई। समारोह का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुभाष चंद्र प्रजापति और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, काकोरी ट्रेन ऐक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। हमें इस गौरवशाली इतिहास को सदैव स्मरण करना चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए।
प्रभात फेरी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाए और हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति के नारों के साथ पूरे मार्ग पर गूंज बिखेरी। उन्होंने काकोरी ट्रेन ऐक्शन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, काकोरी कांड हमें अपने देश के प्रति कर्तव्य और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और वे अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
प्रभात फेरी के बाद स्टेडियम में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शौर्यगाथा को जीवंत कर दिया और उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article