32.1 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

NAAC मान्यता प्राप्त इनोवेटिव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़: शिक्षा में नवाचार की मिसाल

Must read

– ग्रेटर नोएडा से शरद कटियार की रिपोर्ट | यूथ इंडिया

ग्रेटर नोएडा :Innovative Group of Colleges (IGC) आज उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है। NAAC से मान्यता प्राप्त और Careers360 द्वारा AAA रेटिंग प्राप्त यह संस्थान शिक्षा, नवाचार और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

19 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक यात्रा

संस्थान की नींव वर्ष 2005 में डॉ. के. आर. शर्मा ने रखी थी, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रह चुके हैं। उनके अकादमिक अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व ने IGC को एक गुणवत्तापूर्ण और उद्योगोन्मुखी शिक्षा का केंद्र बना दिया।

उत्कृष्ट बुनियादी ढांचा और आधुनिक सुविधाएं

करीब 6-7 एकड़ में फैला हरित परिसर स्मार्ट क्लासरूम्स, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आधुनिक सेमिनार हॉल, स्पोर्ट्स ग्राउंड और छात्रावास जैसी सुविधाओं से युक्त है। यहां विधि, फार्मेसी, BBA, BCA, BA, और B.Sc. Biotech जैसे अनेक स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

तकनीकी दक्षता और करियर की गारंटी

AI/ML, AR/VR, गेम डेवलपमेंट, साइबर लॉ और डिजिटल मार्केटिंग जैसे वैल्यू ऐडेड कोर्सेस छात्रों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करते हैं। अब तक 1500 से अधिक छात्रों का चयन 600+ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हो चुका है। संस्थान का उच्चतम पैकेज ₹25 लाख प्रतिवर्ष तक दर्ज हुआ है।

डिजिटल इंडिया में अग्रणी भूमिका

IGC डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हाई-स्पीड इंटरनेट, ई-बुक्स, ई-जर्नल्स और ऑनलाइन क्लासरूम्स जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे देशभर के छात्र जुड़ रहे हैं।

खेल और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर

BRITE क्रिकेट अकादमी के अंतर्गत IGC के छात्रों को UK और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में एक्सपोजर टूर का अवसर मिलता है। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम और राजेश चौहान जैसे दिग्गजों का मार्गदर्शन इस अकादमी को विशिष्ट बनाता है।

गौरवशाली पूर्व छात्र नेटवर्क

संस्थान के 30 से अधिक पूर्व छात्र आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत हैं। DRDO, IRCON, CGST, Indian Railways और TCS जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में भी IGC के छात्र अपनी पहचान बना चुके हैं।

सामाजिक सेवा और संस्कृति में सहभागिता

संस्थान रक्तदान शिविर, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, स्लम क्षेत्रों में सेवा कार्य, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता अभियानों के जरिए सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है। हर साल आयोजित होने वाला INNOVATIA महोत्सव छात्रों को शिक्षा से आगे बढ़कर अनुभव देता है, जिसमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल होते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया शुरू

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक विद्यार्थी www.innovativegroupofcolleges.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संपर्क विवरण:

पता: 6, नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा (मेट्रो स्टेशन के पास)
टोल फ्री नंबर: 844 844 8851
वेबसाइट: www.innovativegroupofcolleges.com
QR कोड स्कैन करें और जुड़ें #KnowledgePark से।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article