यूथ इंडिया संवाददाता
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली में शुक्रवार रात एक पिता ने अपनी पुत्री की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतका की मां की तहरीर पर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मोहल्ला होली निवासी सुरेंद्र सिंह ठाकुर की 30 वर्षीय पुत्री पारूल ने करीब दो वर्ष पूर्व एक मुस्लिम युवक से विवाह कर लिया था। इस विवाह से सुरेंद्र सिंह बेहद नाराज थे और पारूल से उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। रक्षाबंधन के मौके पर पारूल दो साल बाद अपने घर आई थी, लेकिन पिता-पुत्री के बीच लगातार विवाद हो रहा था। शुक्रवार की रात को झगड़ा बढऩे पर सुरेंद्र सिंह ने गुस्से में आकर अपनी पुत्री पारूल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय में शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।