कहा अखिलेश यादव की मानसिकता अपराधिक
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले में पहुंचे कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मानसिकता हमेशा से ही अपराधिक प्रवृत्ति की रही है, और समाजवादी पार्टी में जितना बड़ा गुंडा होता है, उतना ही बड़ा नेता बनता है।
मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, अखिलेश यादव हमेशा अपराध की ही बात करते हैं और उनके बयानों में धमकी भरा स्वर नजर आता है। अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं में किस पार्टी के नेता शामिल पाए गए, यह किसी से छिपा नहीं है।
अखिलेश यादव द्वारा दिए गए स्पेशल ठाकुर फोर्स वाले बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अखिलेश यादव क्षत्रिय समाज का अपमान कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें सवर्णों के वोट की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में जनता ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को नकारा है, और उनकी बौखलाहट अब साफ दिखाई दे रही है।
जयवीर सिंह के इस तीखे बयान से राजनीतिक माहौल गरम हो गया है और सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।