40 C
Lucknow
Monday, April 21, 2025

इस महीने से शुरू होने जा रहा है लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे, 45 मिनट में होगा सफर पूरा

Must read

कानपुर से लखनऊ आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर हैं। मार्च में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) पर वाहनों के फर्राटा भरने की उम्मीद जताई जा रही है। तय समय से पहले इसे खोला जा सकता है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का काम लगभग 80 फीसद पूरा हो चुका है। एनएचएआई का कहना है कि 20 प्रतिशत बाकी काम को जल्द पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मार्च तक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलने लगेंगी।

कानपुर और लखनऊ के लोग इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके शुरू होते ही लोगों को भारी जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही 120 किलोमीटर का सफर केवल 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। एनएचएआई का यह भी कहना है कि अप्रैल माह में लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड शुरू कर दिया जाएगा, जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 का है।

20 प्रतिशत काम बाकी

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड जोड़ा जा रहा है। एलिवेटेड का काम पूरा हो चुका है वहीं, 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड का काम 20 प्रतिशत बाकी है। जल्द इसे भी पूरा किये जाने के लिए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को बोला है। इस एक्सप्रेसवे को 4700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। कानपुर से रोजाना करीब 12 हजार लोग लखनऊ जाते हैं। इसके बनते ही इन लोगों को बड़ा फायदा होगा।

पूरी तरह खोल दिया जाएगा एक्सप्रेसवे

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के काम की जांच करने के लिए आज यानी 14 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वह वहां 63 किलोमीटर लंबे हाइवे की स्टेट्स रिपोर्ट देखेंगे। जांच सही पाए जाने के बाद कानपुर से लखनऊ के लिए हल्के वाहनों को एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के तौर पर चलाया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पूरा तैयार होने के बाद इसे सभी वाहनों के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा, जिससे दैनिक यात्रियों के साथ पर्यटन, व्यापार को भी फायदा होगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article