बुलंदशहर। खुर्जा देहात पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों की पहचान आकाश वाल्मीकि और विकास वाल्मीकि के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों ने 2 मार्च को एक युवक से 20 हजार रुपये लूटे थे। घटना के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। खुर्जा देहात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है। खुर्जा देहात पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।