यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिले में कर चोरी पर लगाम कसने के लिए जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कादरी गेट थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी सचिन मिश्रा की थोक आतिशबाजी दुकान पर छापेमारी की। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही और लगभग 11 बजे तक टीम ने जांच पड़ताल की।
जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार, फर्रुखाबाद में पटाखों की थोक विक्रेता फर्म मिश्रा इंटरप्राइजेज के खिलाफ एडिशनल कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के निर्देश पर डाटा एनालिसिस के आधार पर छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि फर्म ने अपेक्षित कर (टैक्स) से कम राशि जमा की है, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।
इस छापेमारी के दौरान जीएसटी टीम ने स्टॉक का मिलान उनके खाता विवरण से किया। प्रारंभिक मिलान में स्टॉक में अधिकता और कर में कमी पाए जाने पर 4 लाख रुपये का कर आरोपित किया गया। समाचार लिखे जाने तक, फर्म से कर जमा कराने की प्रक्रिया जारी थी और आगे के लिए कर समय पर जमा करने की चेतावनी दी गई।
छापेमारी में उपायुक्त एच के गौतम, विपिन कुमार नाग, शरद सिंह, रामनरेश, सहायक आयुक्त सचल दल सहित राज्य कर अधिकारी राजेश, प्रवेश, रामसेवक तथा पुलिस बल भी मौजूद रहे।