यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। नगर से पांचाल घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाले कादरी गेट चौराहे के पास अतिक्रमण होने से अक्सर लोगों को जान की समस्या का सामना करना पड़ता है सोमवार को भी चौराहे पर कई घंटे तक जाम लग रहा है जिससे वाहनों की लंबी-लंबी करें मार्ग पर लग गई यहां तक की पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सारे शहर में ही जान की समस्या आम बात बन चुकी है लेकिन कादरी गेट चौराहे पर लगने वाला जाम अपने में कुछ अलग ही परेशानी पैदा करता है क्योंकि इस मार्ग पर इतना ट्राफिक है कि थोड़ी देर का जाम ही सारे शहर के ट्रैफिक को प्रभावित कर देता है इस कारण से सोमवार को लगने वाला जाम कई घंटे तक आवाज आई में दिक्कत का कारण बन रहा। कादरी गेट वेदांता हॉस्पिटल के पास फुटपाथ ना होने के कारण भयंकर लगता है जाम में फंसे राहगीरों को निकालने में बाइक स्वरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नो एंट्री में चलते हैं ट्रक हॉस्पिटलके बाहर तिरछे खड़े वाहनों से लगता है लगता है लंबा जाम कादरी गेट पर कुछ सिपाही खड़े रहते हैं।