यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गोला गोकर्ण नाथ से कावड़ चढ़ा कर लौट रहे कावडिय़ा अनिल (38 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। अनिल, थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगू नगला का निवासी था, जो 16 अगस्त को 40 साथियों के साथ कावड़ लेकर टैक्टर ट्राली से गया था।
शनिवार की रात अनिल अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। वह ट्रैक्टर ट्राली पर जनरेटर और साउंड सिस्टम के पास बैठा हुआ था। जब उनकी ट्राली इटावा-बरेली नेशनल हाइवे 730सी पर जमापुर मोड़ के पास पहुंची, तभी अचानक जोरदार करंट लगने से अनिल गंभीर रूप से झुलस गया।
साथी तुरंत उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जय सिंह ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर जय सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचना भेज दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही अनिल के परिवार में मातम छा गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।