27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

जे. एन. मेमोरियल स्कूल में बाल संसद का गठन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जे. एन. मेमोरियल स्कूल में आज लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से बाल संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने उत्साहपूर्वक स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन के पदों के लिए चुनाव किया। नवचयनित पदाधिकारियों को विद्यालय के मुख्य अतिथि श्री अवध नारायण पांडेय और विद्यालय के अध्यक्ष पं. अंजन कुमार जी ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां वैष्णो देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश दुबे ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि रामचरित मानस न्याय और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने सभी माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को राम और सीता की तरह अनुकरणीय बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अवध नारायण पांडेय ने बच्चों को अनुशासन और अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसमें अनुज, अमन, माधव सिंह, राहुल सिंह, कृतिका, कीर्ति, अंजलि राजपूत, शिवानी सिंह, प्रिया कुशवाहा, सपना शुक्ला, प्रिया सिंह, निशा, रेखा त्रिवेदी, रेणु कटियार, आरती राठौर, और डिम्पल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य दुर्गेश दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article