यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय जे एन वर्मा रोड में मनाए गए रक्षाबंधन पर्व के मौके पर केंद्र संचालिका बीके सुमन ने जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की कलाई में राखी बांधकर सारे जनपद की सुरक्षा एवं कर्तव्यों के पालन का वचन दिला। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहनों का पर्व है यह भाई द्वारा बहन की सुरक्षा ही नहीं बल्कि सारे समाज की रक्षा का संकल्प दिलाता है हम सभी को इस त्यौहार की पवित्रता बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना है।
केंद्र संचालिका बीके सुमन ने जिलाधिकारी का केंद्र पर पधारने पर स्वागत किया बात तिलक लगाकर अभिनंदन किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने मौजूद रहकर अतिथियों के साथ ही सभी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और रक्षा का संकल्प याद दिलाया। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन हमें हमारी परंपराओं की याद दिलाता है हम सभी को उनका पालन आवश्यक रूप से करना है।
केंद्र संचालिका बीके सुमन ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन मात्र धागों का त्यौहार नहीं है बल्कि यह त्यौहार सुरक्षा में व्याप्त है भाइयों की दीर्घायु हो और वह निरंतर अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें ,यही रक्षाबंधन के त्यौहार का मूल संदेश है आए हुए अतिथियों को बस लगाकर स्वागत किया गया आश्रम की बीके बहनों ने रोरी अक्षत से तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बाधे और सभी से कर्तव्यों के पालन का वचन लिया। इस मौके पर बड़ी तादाद में भाई-बहन मौजूद रहे सभी का मुंह मीठा करा कर शुभ संकल्प याद दिलाए गए।