26.6 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

जिलाध्यक्ष सत्यभान झा के नेतृत्व में किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन 

Must read

फर्रूखाबाद। पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह ढल्लेवाल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। किसान यूनियन(किसान शक्ति) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है, जिसके कारण देशभर में किसानों में रोष फैल रहा है।

ज्ञापन में राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए, जिलाध्यक्ष सत्यभान झा ने मांग की है कि सरदार जगजीत सिंह की तबियत का ध्यान रखा जाए और अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी। इसके अलावा, जिला गौतमबुद्धनगर में किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों की बिना शर्त रिहाई की मांग भी उठाई गई है। किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे 14 राज्यों में बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

सत्यभान झा ने यह भी कहा कि वे सड़क से लेकर संसद तक सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अंतिम समय तक संघर्ष करते रहेंगे। इसके साथ ही, जिलाध्यक्ष सत्यभान झा ने पांचाल घाट शमशान घाट पर अवैध वसूली को रोकने की मांग की है।किसान संगठन ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा है कि वे अपनी मांगों को लेकर दृढ़ हैं और किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे।इस दौरान सुधीर सिंह, शिवम शर्मा, गोविंद शर्मा, वीरेंद्र कुमार, विजेंद्र सिंह, शैलेंद्र मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article