यूथ इंडिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि फर्रुखाबाद के कई गांवों में किसान बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने अपने खेतों में फसल बचाने के लिए रात-दिन मेहनत की है, लेकिन बिजली की अनियमितता के कारण उनकी मेहनत बेकार जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार तुरंत प्रभाव से बिजली कटौती की समस्या को हल करे और किसानों को राहत प्रदान करे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहा कि “किसानों की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस पर ध्यान दे और किसानों की मदद करे। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से हाकिम सिपाही, शकील मिश्रा, मऊमुल्लाह, शाहिल हसन, मोहम्मद आलम, अलीशा बेगम, मुस्कान, जावेद, सैयद दानिश अली, श्रीकांत मिश्र, कृष्णकांत शर्मा, और अन्य कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे। जिला कांग्रेस कमेटी ने इस ज्ञापन के माध्यम से किसानों की आवाज को उठाने का प्रयास किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेगी।