32 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

जन आरोग्य मेले में 205 मरीजों को दवा की गई वितरित

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का रविवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच कर दवा वितरण की जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में चले जन आरोग्य मेले में 205 मरीजों को दवा वितरण की गई।मलेरिया की 22 जांच हुई जिनमे 1 पॉजिटिव पाया गया। टाइफाइड की 16 जांच की गई डायबिटीज (शुगर) की 25 डेंगू की 3 ,हीमोग्लोबिन की 8 तथा बलगम की 5 जांचें की गई। डॉक्टर गौरव राजपूत के द्वारा बताया गया कि इस समय क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा रहने के कारण कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिसके काटने से बीमारियां फैल रही है तथा कीचड़ गंदगी होने के कारण एलर्जी दाद खाज के मरीज बढ़ रहे हैं। तथा बुखार भी क्षेत्र में पर पास रहा है जिसके कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके कारण खांसी जुखाम बुखार के मरीज अस्पताल में अधिक से अधिक पहुंच रहे हैं। डाक्टर ने बताया कि जन आरोग्य मेले में बनारसीपुर दौलतियापुर फखरपुर करनपुर घाट माखन नगला हमीरपुर परतापुर जटपुरा समेत दर्जनों गांव के मरीज अस्पताल मे दवा लेने के लिए आते हैं जिनको दवा वितरण की जाती है। जन आरोग्य मेले के दौरान खांसी,जुखाम,बुखार,खाज खुजली,दस्त,उल्टी, सर दर्द बदन दर्द, डायरिया पेट दर्द आदि के मरीजों की संख्या काफी रही वही मौके पर फार्मासिस्ट अरविंद एलटी , सोनाली पाल व ड्यूटी पर तैनात एनम मौके पर मौजूद रही।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article