27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

नेपाल में यात्रियों से भरी यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, 14 की मौत

Must read

नेपाल में आज शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। 40 यात्रियों को लेकर जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस (Bus) तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 यात्री घायल हुए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाली अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। मरने वालों में यात्रियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

नेपाल के अन्वुखैरेनी के पास मर्सियांगडी नदी में भारतीय नंबर की बस (Bus Falls) गिर गई। बस का नंबर UP 53 FT 7623 है। अभी तक 14 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 16 यात्री घायल हैं। नेपाल पुलिस राहत बचाव में जुटी है।

नेपाल पुलिस ने हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।”

मुश्किलों में पड़ा ये दिग्गज क्रिकेटर, लगा हत्या का आरोप

अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी। है। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। यह हादसा तब हुआ जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से मर्सियांगडी नदी में गिर गई।

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हादसे के शिकार लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article