– सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में हजारों की भीड़ उमड़ी
– दिग्गज जुटे ,मंडी रोड पर घंटों रहा लंबा जाम
फर्रुखाबाद। सातनपुर नवीन मंडी स्थल पर आयोजित अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की भव्य रैली समाज की एकजुटता और भविष्य की दिशा तय करने का प्रतीक बनी। इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोधी राजपूत समाज के लोग पहुंचे, जिन्होंने समाज के उत्थान और संगठन को मजबूत करने के संकल्प के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राजवीर सिंह राजू ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को अपने इतिहास को याद रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो अपना इतिहास भूल जाते हैं, वे कभी नया इतिहास नहीं रच सकते।” उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक लोधी समाज की भूमिका को रेखांकित किया और हिंदुत्व की रक्षा के लिए किए गए संघर्षों का उल्लेख किया।
इस विशाल रैली की अध्यक्षता पूर्व महामंडलेश्वर व उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोधी समाज ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को हिंदुत्व के प्रहरी के रूप में याद किया और कहा कि उनके बलिदान और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट रहना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, विधायक वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र राजपूत, देवेंद्र प्रताप सिंह, सीपी सिंह, हरिओम वर्मा, देवेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने समाज को जागरूक और संगठित रहने का संदेश दिया।
सांसद मुकेश राजपूत का आह्वान – समाज को एकजुट होना होगा
इस विशाल आयोजन के प्रमुख आयोजक सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि लोधी समाज ने हमेशा देश और धर्म की रक्षा के लिए त्याग और संघर्ष किया है। उन्होंने कहा, “हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राम मंदिर निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमारे बाबूजी (कल्याण सिंह) ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री पद तक का त्याग कर दिया था।”
उन्होंने साक्षी महाराज और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज के लोग अगर एकजुट रहें तो बड़ी से बड़ी लड़ाई को जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के संगठन को और मजबूत करेगा।
साक्षी महाराज का भव्य स्वागत
इससे पहले साक्षी महाराज जब कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तब समाज के लोगों ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और फूल-मालाओं, तलवार और पगड़ी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
हजारों की भीड़, समाज का अभूतपूर्व उत्साह
रैली में जिले के कोने-कोने से लोधी समाज के लोग पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख शीलचंद राजपूत, रामकिशोर राजपूत, संकिसा चेयरमैन पति राहुल राजपूत, अनिल राजपूत, प्रभाकर राजपूत, पुरुषोत्तम वर्मा, श्याम सुंदर लाला, जोली राजपूत, महेंद्र राजपूत, लाल राजपूत, रजनीश राजपूत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल लोधी, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह वर्मा, उमर्दा विधायक कैलाश राजपूत सहित कई वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और समाज को एकजुट रहने की अपील की।
सांसद मुकेश राजपूत के कद में इजाफा
इस सफल आयोजन ने सांसद मुकेश राजपूत की लोकप्रियता को और बढ़ाया। उनके भतीजे राहुल राजपूत और पुत्र अमित राजपूत कई दिनों से गांव-गांव जनसंपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे। पूरे जिले से लोधी राजपूत समाज के लोगों ने इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का तलवार, पगड़ी और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज की उन्नति के लिए ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे।
यह विशाल रैली लोधी राजपूत समाज के शक्ति प्रदर्शन का एक ऐतिहासिक उदाहरण बनी। संगठन को मजबूत करने, हिंदुत्व की रक्षा और सामाजिक उत्थान के संकल्प के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।