27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक; 4 की मौत

Must read

कन्नौज। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 34 पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हाईवे पर खड़े एक ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। मरने वालों में 3 अमेठी के जबकि एक जौनपुर का था।

नेशनल हाईवे 34 पर गुरसहायगंज कोतवाली इलाके के जुनेदपुर कट के पास सुबह करीब 6 बजे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेजी से आए दूसरे ट्रक की इस वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे (Road Accident) में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे (Road Accident) के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया। पुलिस के अनुसार मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर शवों की शिनाख्त की गई।

लखनऊ में CMS की वैन पलटी, 6 स्टूडेंट घायल; 2 बच्चों की हालत गंभीर

मरने वालों में जौनपुर मछलीशहर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, शाहगढ़ अमेठी निवासी प्रशांत सिंह, अमेठी के ही जगदीशपुर निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। वहीं हादसे में दूसरे ट्रक पर सवार जौनपुर का पवन कुमार घायल है। हादसा कैसे और किन हालात में हुआ पुलिस इसकी जानकारी कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article