टायर फटने से अनियंत्रित होकर पिकअप बस से टकराई, हाईवे पर मची अफरा-तफरी
हरदोई। लखनऊ-हरदोई हाईवे पर कछौना थाना क्षेत्र के कटियामऊ के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही प्राइवेट बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए, जिससे बस में सवार परीक्षार्थियों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिन्होंने राहत कार्य शुरू कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह पिकअप का टायर फटना बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।