यूथ इंडिया, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में होलिका दहन का पर्व पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहराइच में होलिका दहन के बाद कलाकारों ने शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति दी। वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होलिका दहन किया।

गोरखपुर में सीएम योगी ने की शोभायात्रा की अगुवाई
गोरखपुर के पांडेहाता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामिल होकर श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान उन्होंने सांसद रवि किशन के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में संवाद किया और मजाकिया लहजे में कहा कि “कालीबाड़ी के महंत रवि किशन शायद मुझसे भी अच्छा गा सकते थे, लेकिन उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने गाने से परहेज किया।” मुख्यमंत्री की बात सुनकर रवि किशन मुस्कुरा उठे और वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।

वृंदावन और बरेली में अनोखी होली के रंग
वृंदावन में प्रसिद्ध कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने हाइड्रोलिक पिचकारी से होली खेलकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। प्रियकांत जू मंदिर में श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। वहीं, बरेली की ऐतिहासिक राम बारात में 10 हजार से अधिक हुरियारे शामिल हुए और डीजे की धुनों पर झूम उठे। शोभायात्रा में राम रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
बीएचयू और एएमयू में भी दिखी होली की रंगत
वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शिक्षकों और छात्रों ने रंगों के इस पावन पर्व को मिलकर मनाया। उधर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में कुछ विरोध के बावजूद छात्रों ने NRSC क्लब में रंगों के साथ होली खेली और भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे लगाए।
आजमगढ़ में निकली बुढ़वा की बारात
आजमगढ़ में पारंपरिक बुढ़वा की बारात निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और अनूठे अंदाज में होली का उत्सव मनाया।
उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में होली की उमंग देखने को मिली। रंगों से सराबोर यह पर्व समाज में भाईचारे और आनंद का संदेश देते हुए उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
फर्रुखाबाद में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया पर्व
फर्रुखाबाद में भी श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ होलिका पूजन किया। महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर बच्चों के साथ होलिका पूजन किया और सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। देर शाम, जिले के विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच होलिका दहन किया गया। बच्चों ने होलिका में उपलों की माला डालकर विशेष पूजा-अर्चना की और उत्सव का आनंद लिया।

उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में होली की उमंग देखने को मिली। रंगों से सराबोर यह पर्व समाज में भाईचारे और आनंद का संदेश देते हुए उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।