23.2 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

बीवी करती है आपका व्हॉट्सऐप चेक, तो इस कमाल की ट्रिक से हाइड करें प्राइवेट चैट

Must read

WhatsApp में एक से बढ़कर एक काम के फीचर्स मिलते हैं, क्या आप जानते हैं कि ऐप में एक फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी प्राइवेट चैट्स को आसानी से हाइड कर सकते हैं? बहुत से यूजर्स ऐसे होंगे जिन्हें इस फीचर के बारे में जानकारी होगी, लेकिन अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अब भी इस फीचर से अनजान हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड या फिर बीवी आपका फोन चेक करती है और आप अगर आपकी किसी प्राइवेट चैट को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बस एक छोटी सी सिंपल ट्रिक को फॉलो करना होगा।

ऐप में आपको WhatsApp Chat Lock नाम से एक फीचर मिलेगा, इस फीचर का काम आपकी प्राइवेट चैट पर ताला लगाना है। अगर फोन से आपसे दूर है तो कोई आपके फोन के पासवर्ड से भी इस Locked Chat को ओपन नहीं कर पाएगा। आइए जानते हैं कि आप इस फीचर को किस तरह से यूज कर सकते हैं और कैसे आप अपनी प्राइवेट लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड सेट कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Hide कैसे करें?

व्हॉट्सऐप की चैट लिस्ट में प्राइवेट चैट नजर आ रही है जिसे आप हाइड करना चाहते हैं तो आपको उस चैट को लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसपर आप ताला लगाना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस करने के बाद ऊपर की तरफ आपको राइड साइड में थ्री डॉट मैन्यू वाले आइकन पर टैप करना होगा।

Whatsapp Chat Lock Feature

थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Lock Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कंफर्म है। अगर आपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगा रखा या फिर पिन लगा रखा है तो आपको फिंगरप्रिंट सेंसर या फिर पिन डालकर कंफर्म करना होगा।

Whatsapp Chat Lock Feature

जैसे ही आप कंफर्म करेंगे चैट सीधे लॉक्ड चैट फोल्डर में चली जाएगी जो आपके फोन के पिन या आपके फिंगरप्रिंट सेंसर से खुल सकता है। लेकिन अगर आपके फोन का पिन या पैटर्न किसी को पता है तो आप लॉक्ड चैट के लिए सीक्रेट कोड बना सकते हैं, इस सीक्रेट कोड को डाले बिना कोई भी आपकी इस फोल्डर को खोल नहीं पाएगा।

Whatspp Secret Code

Whatspp Secret Code

सीक्रेट कोड बनाने के अलावा अगर आप चाहते हैं कि लॉक्ड चैट का फोल्डर भी चैट लिस्ट से गायब हो जाए तो आप इस फोल्ड को भी हाइड कर सकते हैं। फोल्डर और चैट हाइड होने के बाद लॉक्ड चैट को खोजने के लिए आपको सर्च में अपना सीक्रेड कोड डालना होगा, कोड डालते ही आपको लॉक्ड चैट का फोल्डर दिखने लगेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article